Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai honored Players on Sports Day in Raipur Praised Olympic Medal Winners
Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का ऐलान किया. इसके तहत उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़, रजत पदक जीतने वाले को दो करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में अलग-अलग खेल खेलने वाले 502 प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. सीएम ने खिलाड़ियों में 1 करोड़ 36 लाख रुपये वितरित किये. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
खेल अलंकरण समारोह पर सीएम ने क्या कहा?
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि खेलों में सर्वोच्च सम्मान हासिल करने के बावजूद इस बात का दुख है कि पिछले पांच सालों में राज्य में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ.
सीएम साय ने अपने संबोधन कहा, “खिलाड़ियों की पीड़ा महसूस करते हुए राज्य खेल अलंकरण समारोह दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया.” उन्होंने कहा, “पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 मार्च को आयोजित किया गया. खेल दिवस के मौके पर आज दोबारा खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से सम्मानित किया जा रहा है.”
सीएम ने की ओलंपिक विजेताओं की तारीफ
ओलंपिक पदक विजेताओं का जिक्र करते हुए हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल में पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, अमन सेहरावत जैसे खिलाड़ियों ने पदक जीत कर भारत माता का यश बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सीएम साय ने कहा कि आने वाले दिनों में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग के जरिये खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे, जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़िया खेल कर अपनी प्रतिभा का झंडा दुनिया में बुलंद कर सकें.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के छात्रों को सरकार की सौगात, बिना ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लोन