hemant soren government appointment first Transgender in bihar jharkhand Amir Mahato as CHO
Transgender Health Officer: ट्रांसजेंडर अमीर महतो झारखंड और बिहार के पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) बन गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (29 अगस्त) को वेस्ट सिंहोम जिले के अमीर महतो को सीएमओ के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा.
जिला चिकित्सा निदेशक के रूप में अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अमीर महतो ने कहा कि उनकी मां नर्स बनना चाहती थीं लेकिन पारिवारिक कारणों से ऐसा नहीं हो सका. तब से उनकी मां उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करती रहीं. काफी मशक्कत के बाद वह अपनी मां की इच्छा पूरी कर पाए.
आज स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अनुबंध पर लगभग 365 कम्युनिटी हेल्थ आफिसर नियुक्त हुए। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और जोहार। हम लोगों ने पूर्व में पशु चिकित्सकों, चिकित्सा पदाधिकारियों, लैब असिस्टेंट, पहली बार फॉरेंसिक लैब साइंटिस्ट, आयुष चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों, ए ग्रेड नर्स… pic.twitter.com/bvVySewQTd
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 29, 2024
ईश्वर से कोई शिकायत नहीं
सीएम हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अमीर महतो ने कहा कि उन्हें ट्रांसजेंडर होने पर कोई शर्म नहीं है और इसके लिए भगवान से भी उनके मन में कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से अपील की कि वे सभी पढ़ाई-लिखाई कर आगे बढ़ने का प्रयास करें. उन्हें बचपन से ही काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फिर भी वह इस सफलता को हासिल करने में कामयाब रहे. अब वह समाज की मदद करना चाहती हैं.
आगे भी जारी रहेगी पढ़ाई
अमीर महतो ओडिशा के संबलपुर नर्सिंग कॉलेज से एमएएसी नर्सिंग करने के बाद झारखंड में नियुक्त हुईं. उन्होंने कहा कि क्लास में तीन लड़कों को छोड़कर सभी लड़कियां थीं और सभी ने खासकर प्रिंसिपल से लेकर विद्यार्थी तक कॉपरेटिव थे. उनका मानना है कि पढ़ाई आगे भी जारी रहेगी और सीएचओ के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: चंपाई सोरेन की जगह JMM के इस बड़े नेता को मिलेगा मंत्री पद, BJP में जाने की थी अटकलें