Greater Noida News Criminals robbed the people by taking them hostage, escaped with cash and jewellery ann
Greater Noida News: सेंट्रल नोएडा में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर से नगदी और ज्वेलरी लूट ली. सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है.
ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में पुस्ता के पास बने एक मकान में देर शाम बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक किराएदार रहता है, जबकि ऊपर के फ्लोर पर खुद मकान मालिक रहता है .आज मकान मालिक कहीं बाहर गए हुए थे तभी देर शाम आधा दर्जन बदमाश आए और उन्होंने हथियार के बल पर किराएदार को बंधक बना लिया और उसके बाद ऊपर के कमरे में जाकर ताला तोड़ने के बाद नगदी और ज्वेलरी लूट ली और बाद में किराएदार की गुल्लक लेकर मौके से फरार हो गए.
डकैती की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, साथी कुछ देर बाद ज्वाइंट सीपी भी मौके पर पहुंच गए. उनके द्वारा भी मौके का मुआना किया गया. तत्काल प्रभाव से इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया .पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश देखे गए.
वहीं घटना के तुरंत बाद जॉइंट CP शिवहरि मीना DCP शक्ति मोहन अवस्थी भी मौक़े पर पहुँचे और मौक़े का मुआयना किया उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा इस मामले में कई टीमें बनायी गई है. CCTV कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है आरोपी जल्द सलाखों ke पीछे होंगे.
एडिशनल सीपी शिवहरी मीना ने बताया कि चार बदमाशों के द्वारा यह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था .फिलहाल घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, वह अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.