Fashion

Katni News Police beat up woman and minor Congress Jitu Patwari targets Mohan Yadav government MP News


Katni Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी से पुलिस द्वारा एक दलित महिला और नाबालिग की पिटाई का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएं. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक जीआरपी महिला टीआई महिला और लड़के को बुरी तरह डंडे से पीट रही है. यही नहीं कई पुलिसकर्मी भी जमकर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस मोहन यादव और उनकी सरकार पर जमकर हमलावर है.

जीतू पटवारी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है. एक दलित मां- बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पिट पिट कर अर्धमृत कर दिया है. भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं. अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.”

 

सीएम मोहन यादव की क्षमता पर सवाल- पटवारी
उन्होंने आगे लिखा, “सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटना लगातार मोहन यादव की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े करती है. क्या हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी दलित परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं.? मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं.”

कमलनाथ ने भी घेरा
जीतू पटवारी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहन यादव सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है. रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं. सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार.”

सरकार पर उठ रहे सवाल
हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि ये वीडियो कब का है. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद जिसे भी इसने देखा उसकी रूह कांप गई. वीडियो वायरल होने के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी सरकार पर सवालिया निशाना उठा रही है.

ये भी पढ़ें

महिला कांग्रेस ने भोपाल में किया प्रदर्शन, राजभवन जाने से पुलिस ने रोका, विभा पटेल को आया चक्कर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *