News

Mamata Banerjee Northeast Burn remark row N Biren Singh and Himanta Biswa Sarma angry says How dare Didi threaten


N. Biren Singh on  Mamata Banerjee: कोलकाता डॉक्‍टर रेप और मर्डर केस में टीएमसी सुप्रीमों पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह घिरी हुई हैं. इस बीच ममता बनर्जी नार्थईस्ट को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि जिस पर मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह आगबबूला हो चुके हैं. उन्होंने सीधे ममता बनर्जी से पूछा कि दीदी की हिम्मत कैसे हुई पूर्वोत्तर को धमकाने की? मैं इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने कहा कि ममता दीदी को पूर्वोत्तर और देश के बाकी हिस्सों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी को को तुरंत विभाजनकारी राजनीति के ज़रिए हिंसा और नफ़रत भड़काना बंद करना चाहिए. सीएम एन. बीरेन सिंह ने कहा कि किसी राजनीतिक नेता के लिए सार्वजनिक मंच पर हिंसा की धमकियां देना बहुत ही अनुचित है.

ममता बनर्जी के किस बयान पर मणिपुर के CM हुए आगबबूला?

दरअसल, मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार (28 अगस्त) को  पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्‍होंने कहा था कि, “प्रधानमंत्री मोदी, आप अपने लोगों के जरिए बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन याद रखिए, ‘अगर बंगला जलता है, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे.

 

CM हिमंत ने ममता बनर्जी पर बोला हमला 

इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार (28 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. इस दौरान सरमा ने उन पर पूरे भारत में अशांति और विभाजनकारी राजनीति फैलाने का आरोप लगाया. सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया, “दीदी, असम को धमकाने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?”उन्होंने कहा, “हमें लाल आंखें मत दिखाओ. अपनी विफलता की राजनीति से भारत में आग लगाने की कोशिश मत करो. विभाजनकारी भाषा बोलना तुम्हें शोभा नहीं देता.

हालांकि, सरमा का ये बयान ममता बनर्जी द्वारा भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के बाद आई है.

ये भी पढ़ें: Karnataka Premium Liquor prices : इस राज्य में प्रीमियम शराब हुई और सस्ती, चीयर्स करने वालों के लिए आई गुड न्यूज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *