Haryana election commission notice to former minister and Tohana MLA Devender Singh Babli
Haryana Assembly Election: जेजेपी छोड़ चुके हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. देवेंद्र बबली पर आरोप है कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से नेत्र जांच शिविर लगवा रहे हैं. फतेहाबाद के टोहाना विधायक की शिकायत रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा से की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने विधायक को नोटिस भेजकर 48 घंटों में जवाब मांगा है. जवाब देने का अंतिम दिन 28 अगस्त है. बता दें कि देवेंद्र बबली ‘जागो दिशा’ सही सोच’ नाम से अपना गैर राजनीतिक संगठन चलाते हैं.
जागो दिशा सही सोच संगठन के बैनर तले उन्होंने समाज सेवा करते करते राजनीति में कदम रखा था. हाल ही में देवेंद्र बबली ने जेजेपी से नाता तोड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने संगठन के तहत मुफ्त शिविर लगाने, खिलाड़ियों के लिए खेल किटों का प्रबंध करने और लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का काम शुरू किया. आचार संहिता उल्लंघन मामले में देवेंद्र बबली को नोटिस जारी हो गया.
पूर्व मंत्री से चुनाव आयोग ने क्यों मांगा जवाब?
देवेंद्र बबली ने नोटिस मिलने के बाद बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जागो दिशा सही सोच संगठन 15 सालों से जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहा है. अभी तक किसी पार्टी से उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. संगठन के बैनर तले काम से जरूरतमंदों का भला हो रहा है. उन्होंने विपक्षी दल के नेता पर बेबुनियाद शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया.
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया था. हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. 13 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 सितंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा में बीजेपी नहीं दोहराएगी एमपी-राजस्थान वाला फॉर्मूला? सामने आई बड़ी जानकारी