Bihar Education Minister Sunil Kumar Gives Big information Regarding Teacher Transfer Posting ANN
Bihar Teacher Transfer Posting News: बिहार में सक्षमता परीक्षा (Sakshamta Pariksha) पास करने वाले शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अच्छी खबर दी है. बुधवार (28 अगस्त) को पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग की जो पॉलिसी है इस पर हम लोगों ने काफी उदारता से इस बात का निर्णय लिया है कि जो महिलाएं हैं या जो पति-पत्नी हैं या फिर कुछ विशेष परिस्थिति है तो वे लोग पोर्टल पर अपना पिटीशन अपलोड कर दें. अगर पोर्टल पर किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो फिजिकल पिटीशन भी विभाग में दे दें.
‘सितंबर के अंत तक पूराज हो जाएगा कार्य’
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि करीब-करीब तैयारी हो गई है. एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर हम लोग अप्रूवल कर देंगे. प्रोसेस करने में जो वक्त लगे लेकिन उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक हम लोग इस कार्य को पूरा कर लेंगे. बता दें कि भौगोलिक दृष्टि से सरकारी विद्यालयों को पांच कोटि में रखा गया है. इसमें नदियों के पार वाले विद्यालय, पहाड़ी इलाकों के विद्यालय, अर्द्ध शहरी इलाकों के विद्यालय, शहरी इलाकों के विद्यालय और ग्रामीण इलाकों के विद्यालय शामिल हैं. शिक्षकों के पदस्थापन में इसका ध्यान रखा जाएगा.
ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर क्या बोले मंत्री?
वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किया है कि जितने भी शिक्षक हैं वह अपना ऑनलाइन अटेंडेंस लगाएंगे. इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कहीं-कहीं परेशानी आ रही है तो ऐसा नहीं है कि हम लोग कटौती करेंगे. जो पोर्टल है उसमें कभी-कभी कई कारणों से परेशानी आती है, लेकिन धीरे-धीरे यह बात सभी को समझना होगा कि टेक्नोलॉजी का हम लोग जितना इस्तेमाल कर सकते हैं करें ताकि पारदर्शिता आ सके. स्कूलों में पढ़ाई हो सके. 20% पोर्टल का काम अभी बाकी है. अगर हम लोग टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते हैं तो इसका फायदा सभी को होगा.
कुछ दिनों पहले पटना में एक बीपीएससी का शिक्षक डूब गया था. इस पर कई शिक्षकों ने मांग की है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम लोगों ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जहां भी बाढ़ की स्थिति है वहां वह स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकते हैं. पटना जिले में जिलाधिकारी ने कई स्कूलों को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें- केके पाठक से भी सख्त निकले एस सिद्धार्थ! एक अक्टूबर से अब इस शर्त पर शिक्षकों को मिलेगा वेतन