Fashion

Indore Road Accident Auto Rikshaw overturned 1 died and other students are injured Ann


Indore Road Accident News: इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में ऑटो पलट जाने से एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार अन्य विद्यार्थियों को भी चोट आई. हालांकि, सभी घायल विद्यार्थी खतरे से बाहर है. हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो घर का इकलौता चिराग था.

इंदौर के सेंट अर्नोल्ड स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऑटो में सवार होकर विद्यालय के लिए निकले थे. तिलक नगर के समीप ऑटो चालक की लापरवाही से वाहन पलटी खा गया. इस दुर्घटना में 15 साल के छात्र हर्षित शितोले की दर्दनाक मौत हो गई. हर्षित को दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. 

दुर्घटना का CCTV  वीडियो आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. दुर्घटना के वक्त ऑटो में सवार दूसरे बच्चे भी घबरा कर रोने लगे. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक पर लोगों ने शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया है. ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 

ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज 

मृत स्टूडेंट अपने दो बड़ी बहनों में इकलौता भाई था. हर्षित के पिता इंदौर ती एक निजी कंपनी में इंजीनियर है. हर्षित रोज साइकिल से स्कूल जाता था, मगर बारिश का मौसम होने की वजह से वो रिक्शा में जाने लगा था. पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ओवरलोड कर चलाते हैं ऑटो 

इंदौर के तिलक नगर में ऑटो क्रमांक एमपी 09 DA 1832 जब दुर्घटना ग्रस्त हुआ उस समय वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठी हुई थी.  जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने समय-समय पर स्कूल वाहनों की चेकिंग करती है मगर थोड़ी सी भी ढीलाई देने पर इस तरह से ओवरलोडिंग की शिकायत सामने आ जाती है.

ये भी पढ़ें: छुट्टी पर रहे सफाई कर्मी तो कलेक्टर, कमिश्नर और महापौर ने उठाई झाड़ू और शहर किया साफ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *