News

NBDA Delegation Meets Prime Minister Narendra Modi Union Minister Ashwini Vaishnav was also present


NBDA Meets PM Modi: न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (27 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिजिटल क्रांति के युग में समाचार प्रसारण उद्योग की स्थिति, बाधाओं, समस्याओं और चुनौतियों से अवगत कराया. 

अहम ये है कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन के साथ पीएम मोदी (PM Modi) की मुलाकात के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) भी मौजूद रहे. बता दें कि NBDA के अध्यक्ष रजत शर्मा हैं. 

कौन-कौन रहे शामिल?

 

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद शुक्ला, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल जोशी, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कली पुरी भंडाल, एबीपी नेटवर्क लिमिटेड के निदेशक ध्रुबा मुखर्जी, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सलाहकार अनिल कुमार मल्होत्रा, न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के निदेशक संजय पुगलिया, ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आई. वेंकट, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर. महेश कुमार, न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के सीओओ वरुण कोहली और एनबीडीए की महासचिव एनी जोसेफ भी शामिल रहे. 

 

कई चुनौतियों पर हुई बात

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को एनबीडीए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि न्यूज सेक्टर के विकास को कई चुनौतियां गंभीर रूप से प्रभावित करने का काम कर रही हैं. इन समस्याओं को सुनने के बाद पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को गंभीरता से विचार करके चुनौतियों का समाधाना करने का आश्वासन दिया. दरअसल, प्रतिनिधिमंडल ने ही पीएम मोदी से चुनौतियों के समाधान का अनुरोध किया था.  इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई जिसमें सभी लोगों पीएम मोदी (PM Modi) के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *