Two Out Of Five Jam Gates Of ITO Barrage Were Opened, Health Minister Saurabh Bharadwaj Tweeted The Information
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव से छुटकारा पाने के दिल्ली सरकार के जारी प्रयासों के तहत आईटीओ बैराज (ITO) के पांच जाम फाटक में से दो फाटक खोल दिए गए हैं. बैराज के 32 फाटक में से पांच फाटक में गाद इकट्ठा होने के कारण जाम हो गए थे, जिससे नदी के पानी को तत्काल निकालने में बाधा आ रही थी. दिल्ली में जन-जीवन अब धिरे-धिरे पटरी पर आ रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर बताया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने मंगलवार को ट्वीट कर आईटीओ बैराज (ITO) के पांच जाम फाटक में से दो फाटक खोले जाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, ‘आईटीओ बैराज के फाटक संख्या 30 को आज सुबह पांच बजकर 19 मिनट पर खोल दिया गया.’ दिल्ली सरकार जाम फाटकों को खोलने का 13 जुलाई से प्रयास कर रही है. सौरभ भारद्वाज के अलावा दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने भी गेट खुलने की खुशी जताई.
दिल्ली-हरियाणा सरकार एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
दिल्ली और हरियाणा की सरकारें आईटीओ बैराज के इन जाम फाटकों को लेकर पिछले चार दिन से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. दिल्ली के अधिकारियों ने दावा किया है कि फाटक जाम होने के कारण नदी के तटबंध टूट गए, जिसके परिणामस्वरूप बाढ़ आ गई. आईटीओ बैराज के स्वामित्व और रखरखाव की जिम्मेदारियों को लेकर दोनों सरकारों के बीच मतभेद रहा है. दिल्ली ने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद हरियाणा ने रखरखाव कार्य की उपेक्षा की, जबकि भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा ने दिल्ली पर इंजीनियरों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: NDA में शामिल दलों पर राघव चड्ढा ने लगाया बड़ा आरोप, ED का नाम लेकर किया ये दावा