Malyalam Film Industry Scandal Kerela Police Registered FIR Against Director Ranjith Over Allegation of Sreelekha Mitra
Malayalam Film Industry Controversy: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले यौन अपराधों ने देशभर में सनसनी मचा दी है. अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाने वाली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स पर महिला एक्ट्रेसेस के साथ बदतमीजी और यौन अपराध करने का आरोप लगा है. एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के वरिष्ठ सदस्यों पर भी आरोप लगे हैं. इस बीच केरल पुलिस ने इस मामले में पहला केस भी दर्ज कर लिया है.
दरअसल, रविवार को डायरेक्टर और केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत और एक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. सोमवार (26 अगस्त) को पुलिस ने महिला एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर रंजीत के खिलाफ गैर-जमानती केस दर्ज किया है. रंजीत ने कहा है कि यह आरोप इसलिए लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने अकादमी के अध्यक्ष बनने के बाद ‘ठोस कदम’ कदम उठाने शुरू कर दिए थे.
हेमा कमिटी की रिपोर्ट से मचा बवाल
जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही कई सारी अभिनेत्रियां आगे आई हैं, जिन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ यौन शोषण किया जा रहा है. उनका शोषण भी हो रहा है. इस रिपोर्ट में तहलका मचा दिया है, क्योंकि ऐसे-ऐसे एक्टर्स के नाम इसमें सामने आए हैं, जिनकी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार के तौर पर होती है.
एसआईआटी करेगी रंजीत पर लगे आरोपों की जांच
दरअसल, डायरेक्टर रंजीत पर आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने आकर अपने साथ 2009 में हुए यौन शोषण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक फिल्म को लेकर मुलाकात के दौरान रंजीत ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. उन्होंने कोच्चि पुलिस में शिकायत दर्ज की है. जहां आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया. इस केस की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंप दी गई है, जिसका गठन केरल सरकार ने किया है.
यह भी पढ़ें: ‘छुआ और फिर मेरी…’, एक्ट्रेस के आरोप पर बवाल! अब मलयालम डायरेक्टर को छोड़ना पड़ी KCA चीफ पोस्ट