Sports

टाटा, बाय-बाय, खत्म: शादी के बाद दुल्हन को रॉकेट से ले उड़े दूल्हे ‘राजा’, लोग बोले- 21 तोपों की सलामी तो बनती है



Dulhan Ki Rocket Se Vidai Ka Video: शादी के बाद जब बेटी बाबुल का घर छोड़ पिया के घर जाने को निकलती है, तो उस घड़ी अपने कलेजे के टुकड़े को जाता देखकर मां-बाप का कलेजा फट पड़ता है. सोशल मीडिया पर अक्सर दुल्हन की विदाई के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल तोड़ देते हैं, तो कई बार आंखों से आंसुओं की धारा निकाल देते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग पूछने को मजबूर हो जाते हैं कि, एक मिनट ये हो क्या रहा है? हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में दुल्हन की विदाई को देखकर लोग कह रहे हैं कि, ये तो सच में ले उड़ा.

एक विदाई ऐसी भी… (Dulha Blows With Dulhan On Rocket Video)

यकीन मानिए दुल्हन की ऐसी विदाई आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है और भी क्यों ना….दुल्हे ‘राजा’ ने काम ही कुछ ऐसा किया. यूं तो विदाई के दौरान अपना रोब जमाने के लिए लोग शादी में महंगी-महंगी गाड़ियां बुक करते है या फिर कुछ ऐसा करने की फिराक में होते हैं, जिसके चलते उनकी शादी यादगार बन जाए. अब तक आपने दुल्हन को फूलों से सजी गाड़ियों में ही विदा होते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन घोड़ा-गाड़ी से नहीं, बल्कि रॉकेट पर विदा होती नजर आ रही है. यकीनन ना आए तो खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

एक मिनट…दूल्हे राजा येह कहां बैठे हुए है?  (Dulhan Ko Lekar Rocket Se Uda Dulha Video)

वीडियो की शुरुआत में एक गांव दिखाई पड़ता है, जहां दूल्हन की विदाई के दौरान परिवार रोता-बिलखता नजर आता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, दूल्हे राजा रॉकेट पर बैठकर अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहे होते है. इस बीच दुल्हन आती है और दुल्हे राजा के पीछे बैठ जाती हैं और देखते ही देखते अगले पल कपल आसमान की ओर उड़ान भरते हुए हवा में टाटा-बाय-बाय करता नजर आता है. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, ये बेहद कमाल की एडिटिंग है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, ये तो लड़की को ले उड़ा.

‘ऐसी एडिटिंग करने वालों को सौ तोपो की सलामी’

X पर @Masterji_UPWale नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, वाह क्या रॉकेट है. इससे तो सीधा चांद पर जाएगा अपुन. दूसरे यूजर ने लिखा, हनीमून यात्रा. इस वीडियो में मून पर लैंडिंग मिसिंग हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसी एडिटिंग करने वालों को सौ तोपो की सलामी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *