Motihari News criminals shot CSP operator and robbery 40 thousand rupees along with laptop ann
Motihari News: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी और चालीस हजार रुपये के साथ-साथ लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार गांव की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक कृष्ण कुमार की सीएसपी पर सोमवार के दिन में बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर केंद्र में रखे पैसों की मांग की. सीएसपी संचालक ने इनकार किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर केंद्र से चालीस हजार रुपये के साथ-साथ लैपटॉप लूटकर फरार हो गए. वहीं, रुपये लूटते देख घायल सीएसपी संचालक ने शोरगुल मचाया तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना में घायल सीएसपी संचालक की पहचान उज्जैन लोहियार गांव के नागेंद्र कुमार के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, अस्पताल में घायल के परिजन सहित लोगों की काफी भीड़ जुट गई.
जल्द ही बदमाशों कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा- डीएसपी
इस मामले की सूचना मिलते ही अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो की संख्या में बदमाश थे. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढे़ं: Bettiah News: बेतिया के GMCH में लावारिस की मौत, अस्पताल परिसर में शव को नोचकर खाते दिखे कुत्ते