BJP के सदस्यता अभियान की कार्यशाला में पाकिस्तान- बांग्लादेश की चर्चा, सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> बीजेपी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है. जोधपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने संबोधित किया. मदन राठौड़ ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में अराजकता की चर्चा की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी. ऐसे में विरोधी ताकतों के षड़यंत्र को विफल करना है.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "नेशनल कांफ्रेंस ने सत्ता में आने पर पहले जैसी स्थिति पैदा करने का ऐलान किया है. जागरूक नागरिक का दायित्व निभाकर हमें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ खड़ा होना होगा." मदन राठौड ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाने पर जोर दिया. मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाएं. बीजेपी सरकार ने लोगों पर बिजली का भार कम करने के लिए घर-घर सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मदन राठौड़ ने बताया कि राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ता चुनावी क्षेत्र में परिचितों से सम्पर्क कर बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील करें. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की रणनीति और कार्यप्रणाली से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सूर्यनगरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें.</p>
<p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने बीजेपी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ाएं. बीजेपी की राष्ट्रवादी विचारधारा और जनकल्याणकारी नीतियों को भी जन जन तक पहुंचायें. प्रत्येक प्रदेशवासी को राष्ट्र निर्माण में सार्थक और महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, बंशी पहलवान पर था 25 हजार का इनाम" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-three-accused-of-kripal-singh-jaghina-murder-case-arrested-in-bharatpur-ann-2768880" target="_self">कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, बंशी पहलवान पर था 25 हजार का इनाम</a></strong></p>
Source link