News

Kolkata Doctor Rape Murder Case CBI investigations are ongoing said an official said There is a lot


Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच जारी है. वो लगातार छापेमारी भी कर रही है. मामले पर एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि कई ठोस सबूत मिले हैं. 

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीबीआई अधिकारियों से पूछा गया कि क्या उन्हें कुछ ठोस सबूत मिले हैं? इस पर सीबीआई अधिकारी ने कहा, “बहुत कुछ मिला है.” आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रेप और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का ‘‘पॉलीग्राफ टेस्ट’’ कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में किया जा रहा है जहां वह बंद है.

इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने रविवार (25 अगस्त)  को बताया कि कोलकाता में सीबीआई कार्यालय में दो ओर लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार (24 अगस्त) को मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था.

CBI ने 7 लोगों का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की ली परमिशन

‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ के दौरान व्यक्ति के प्रश्‍नों के उत्तर दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है. जिससे यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ. सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 7 लोगों का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने के लिए कोर्ट से अनुमति ली है. इस टेस्ट को मुकदमे के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके नतीजे एजेंसी को आगे की जांच में एक दिशा देंगे.

कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को किया था अरेस्ट

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से ‘पॉलीग्राफ’ एक्सपर्ट की एक टीम जांच करने के लिए कोलकाता पहुंची है. बता दें कि, कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था.

2019 से नागरिक स्वयंसेवक के तौर पर पुलिस के साथ कर रहा था काम 

वहां पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और डॉक्टर के शव के पास एक ब्लूटूथ डिवाइस मिलने के बाद रॉय की गिरफ्तारी की गयी थी. जिसे कॉलेज के सेमीनार हॉल में प्रवेश करते हुए कथित तौर पर देखा गया जहां सुबह करीब 4 बजे शव मिला था. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय रॉय (33) 2019 से नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कोलकाता पुलिस के साथ काम कर रहा था.

जानिए कौन है आरोपी संजय रॉय?

प्रोफेशनल बॉक्सर संजय रॉय ने पिछले कुछ सालों में कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कथित तौर पर करीबी बना ली थी, जिसके बाद उसे कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में शामिल किया गया. इसके बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *