News

Kolkata Doctor Rape Murder Case


Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कर कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप औऱ हत्या के आरोपी संजय रॉय का प्रेजीडेंसी जेल में पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. करीब साढ़े तीन घंटे के बाद सीबीआई की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जेल से बाहर निकल चुकी है.

अब सीबीआई की टीम मुख्य आरोप संजय रॉय के साइकोलॉजिकल टेस्ट की रिपोर्ट से रविवार (25 अगस्त 2024) को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट का मिलान करेगी, ताकि यह पता लगाया जाए कि इन दोनों टेस्ट में आरोपी ने सीबीआई के सवालों में कितना सच कहा है.

संदीप घोष पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कोलकाता रेप मामले सीबीआई टीम लगातार एक्शन में नजर आ रही है.  सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम रविवार को करीब 8 घंटे से आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक संदीप घोष पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. वहीं सीबीआई की टीम कोलकाता के अन्य 14 ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिसमें संदीप घोष के कुछ करीबी और अस्पताल के अधिकारी एडमिन ब्लॉक शामिल है.

सीबीआई की टीम ने कई जगहों पर मारा छापा

सीबीआई ऑफिस में रविवार को दो लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ तो वहीं चार लोगों का टेस्ट शनिवार (24 अगस्त 2024) को पूरा कर लिया गया था. कोलकाता पुलिस की SIT के कुछ सदस्यों की टीम भी रविवार को सीबीआई ऑफिस पहुंची, जो अपने साथ कुछ समान भी लाए हैं. हावड़ा के हाटगाचा में मेडिकल सप्लायर बिप्लब सिंघा के घर पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की.

मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर देबाशीष सोम के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की. कुछ टेक्निकल खामियों के चलते शनिवार को आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हुआ था. संदीप घोष पर मेडिकल कॉलेज के भीतर के अंदर कैफेटेरिया के लिए स्पेस अलॉटमेंट को गलत तरीके से अलॉट करने का आरोप हैं.

ये भी पढ़ें : पत्नी को फ्रेंच फ्राइज खाने से रोका तो कोर्ट ने जारी कर दिया लुक आउट सर्कुलर, जानें क्या है मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *