Maharashtra Crime Student Dead Body Found In Chembur Apartment Studying At TISS Police Investigation ANN
Student Dead Body Found In Apartment: महाराष्ट्र में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में फर्स्ट ईयर की ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र का शव चेंबूर स्थित एक अपार्टमेंट में मिला है. कथित रूप से रैगिंग का मामला बताया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि छात्र का नाम अनुराग जायसवाल है, उसका शव जिस अपार्टमेंट में मिला है वहां वो किराए पर रह रहा था. सूत्रों ने आगे बताया कि वो बीती रात वाशी में अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गया था और वो काफी नशे में था.
रैगिंग होने का भी शक
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह नहीं उठा तो उसके बाद उसे चेंबूर के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जांच अधिकारियों को शक है कि उस छात्र के साथ संभवतः रैगिंग हुई होगी लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है.
मृतक के सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस जांच के लिए उसके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अनुराग का परिवार लखनऊ का रहने वाला है, पुलिस ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार का कहना है कि उनके आने के बाद ही अनुराग का पोस्टमॉर्टम कराया जाए. पुलिस परिवार के आने का इंतज़ार कर रही है और उसके बाद पोस्टमॉर्टेम घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में कराया जाएगा.
फ्लैट में तीन दोस्तों के साथ रहता था मृतक छात्र
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र अनुराग अपने फ्लैट में अपने 3 दोस्तों के साथ रहता था. बीती रात 3 बजे के करीब सभी घर पहुचे. सभी ने शराब पी थी लेकिन सुबह जब तीन लोग सो कर उठे और अनुराग नहीं उठा तब उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया.
सूत्रों ने बताया कि कल रात वाशी में सीनियर और जूनियर की पार्टी थी जिसमे 150 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. फिलहाल चेम्बूर पुलिस ने ADR लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
पुणे में कलेक्टर ऑफिस के बाहर लगे आपत्तिजनक नारे, 300 लोगों के खिलाफ केस दर्ज