Delhi man murdered Wife and minor daughter in NIA area case against Case register ANN |
Delhi Crime: दिल्ली के NIA थाना इलाके से दोहरे हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी और 16 वर्षीय बेटी पर लोहे के तवे से वार कर उनकी जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में मृतकों की पहचान सीमा (38) और उसकी 16 वर्षीय बेटी के तौर पर हुई है.
मां और नाबालिग बेटी की घर मे पड़ी मिली लाश
बाहरी उत्तरी डिस्ट्रिक DCP देवेश कुमार महला ने बताया कि आज सुबह 9:05 बजे NIA थाना की पुलिस को पीसीआर कॉल से टिकरी इंडस्ट्रियल एरिया के काली माता मंदिर के पास पाल वाली गली स्थित एक घर में पति-पत्नी के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दो घायलों सीमा (38) और उसकी 16 वर्षीय बेटी को मृत अवस्था में घर में भूतल पर पड़ा पाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपी शख्स ओम प्रकाश के बिंदु नाम की एक महिला के साथ अवैध संबंध होने का पता चला.वह सुबह घर आया था, जहां उसकी पत्नी सीमा और बेटी के साथ उसकी बहसबाजी हुई और उसने लोहे के तवे से उन पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
बेटी ने दर्ज करा रखी थी पिता के खिलाफ शिकायत
मृतका घर में ही किराने की शॉप चलाती थी, जबकि उसकी बेटी 9वी में पढ़ाई कर रही थी. छानबीन के दौरान आरोपी की मृत बेटी द्वारा 20 मार्च 2024 को अपने पिता ओमप्रकाश के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराए जाने का पुलिस को पता चला. उस मामले में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि ओमप्रकाश की प्रेमिका बिंदु ने भी मृतका सीमा और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ 20 अगस्त को पुलिस में मुकदमा दर्ज करा रखा है.
मामले को वापस लेने के लिए बना रहा था दबाव
आज सुबह आरोपी ओम प्रकाश जब घर पहुंचा तो उसने अपने खिलाफ चल रहे पॉक्सो एक्ट के मामले को अपनी पत्नी और बेटी से वापस लेने को कहा था. पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुला कर मौका-ए-वारदात की जांच करवाई और सबूतों को इकट्ठा किया. वहीं कई टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश में लगाया गया है. पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह दबिश डाल रही है.
इसे भी पढ़ें: ‘जिस हलफनामे के लिए समय मांगा वह तो आज…’, सीएम केजरीवाल मामले में मंत्री आतिशी का CBI पर बड़ा आरोप