Kolkata Doctor Rape Murder Case Howrah District Inspector issued show cause notices to 3 schools organizing rally
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह पर इस घटना को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता में लोग इस घटना के विरोध में रैली निकाल रहे हैं. इसी बीच हावड़ा जिला निरीक्षक ने 3 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन स्कूलों पर आरोप लगें हैं कि उन्होंने स्कूल के समय के दौरान एक रैली आयोजित की थी.
इस नोटिस में यह दावा किया गया है कि ऐसी गतिविधियां छात्रों को खतरे में डालती हैं क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है और यह बाल अधिकारों का उल्लंघन है. यह नोटिस हावड़ा के बलुहाटी हाई स्कूल, बलुहाटी गर्ल्स हाई स्कूल और बंट्रा राजलक्ष्मी बालिका विद्यालय को भेजा गया है. उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. हालांकि बलुहाटी उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षक का दावा है कि उन्होंने क्लास खत्म होने के बाद रैली निकाली थी. ये रैली महिला PGT डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाली गई थी.
संदीप घोष और 4 डॉक्टरों का हो रहा है पॉलीग्राफ टेस्ट
बता दें कि सीबीआई ने लगातार इस मामले की जांच कर रही हैं. आज इस मामले में आरोपी संजय रॉय के साथ-साथ पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और पीड़िता के साथी 4 डॉक्टर के साथ एक वॉलिंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. सीबीआई डॉ. घोष से 8 दिन में 88 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों की एक विशेष टीम टेस्ट करने के लिए कोलकाता पहुंची है.
सीबीआई को सौपे गए सभी दस्तावेज
इसी बीच कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा, ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में अदालत के आदेश के अनुसार, आरजी कर में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज आज SIT द्वारा CBI को सौंप दिए गए हैं.’ इसी बीच 9 अगस्त को महिला PGT डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए मॉर्निंग वॉकर्स ने रविंद्र सरोवर में विरोध प्रदर्शन किया.