Fashion

woman committed cyber fraud of Rs 12 lakh on Gopalganj youth through Telegram group ANN


Cyber Frauds: गोपालगंज में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र का है. कम समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लालच में फंसकर एक युवक ने 12 लाख रुपये गंवा दिए. खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों के भी पैसों को लगवा दिए. महिला साइबर अपराधियों के जाल में फंसे युवक ने 1080 रुपये की लाभ कमाई, उसके बाद कई किस्तों में करके 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. मामला सामने आने के बाद गुरुवार को पीड़ित ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. हालांकि साइबर पुलिस के पकड़ से अपराधी दूर हैं.

ऑनलाइन पैसा कमाने का दिया लालच

बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के रहने वाले राजन भाटिया को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने के बाद पल्लवी नाम के साइबर अपराधी का मैसेज आया. महिला साइबर अपराधी ने घर बैठे ऑनलाइन काम करके बिना लागत के पैसा कमाने का लालच दिया. इसके बाद एक वीडियो बनवाकर 1080 रुपये खाते में भेज दिए. राजन भाटिया को लगा कि ये काम बहुत अच्छा है. इसके बाद वह साइबर ठगों के चगुंल में फंस गया.

कई किस्तों में जमा किया पैसा

दूसरे दिन युवती ने युवक को अधिक रुपये कमाने का लालच देकर पैसा जमा करवाया उसके बाद राजन भाटिया ने कई किस्तों में करके पैसे लगाना शुरू कर दिया. 12 लाख रुपये लगाने के बाद पता चला कि वह साइबर अपराधियों के फ्रॉड का शिकार हो गया. इस तरह वह लाखों रुपये गंवा बैठा. तब उसने साइबर हेल्पलाइन-1930 पर शिकायत कर गुहार लगाई. साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक साइबर अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

ये भी पढ़ें: Vikas Vaibhav News: बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर और विकास वैभव होंगे आमने-सामने? IPS का आया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *