Fashion

छतरपुर हिंसा के बाद प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने 16 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द किया



<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. छतरपुर में चौक-चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान तैनात हैं तो वहीं मोहल्लों में भी लगातार गश्त की जा रही है. छतरपुर में कुछ क्षेत्रों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है तो कुछ जगह स्थिति सामान्य है. अब प्रशासन ने पत्थरबाजों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किया है. कलेक्टर द्वारा 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किए गए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन की रिपोर्ट पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने पर शस्त्र लाइसेंस ओनर रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दो नली, मुख्तार 12 बोर दो नली का लाइसेंस रद्द किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इनके लाइसेंस हुए रद्द</strong><br />इसके अलावा जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ &nbsp;खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ &nbsp;सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल का लाइसेंस भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की आशंका के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस की नजर</strong><br />इधर पुलिस घटना वाले दिन के बाद शहर में खासी अलर्ट है. पुलिस के अफसर जवानों के साथ लगातार गश्ती कर रहे हैं तो वहीं किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए चौक चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. इधर पुलिस की बाइकर्स टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है. पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए लोग घरों को छोड़कर भाग गए हैं, घरों में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शांतिपूर्ण ढंग से हुई जुमे की नमाज</strong><br />शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस खासी अलर्ट रही. शहर की सभी मस्जिदों के बाद पुलिस बल तैनात थी तो वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहर में मौलबियों से भी चर्चा कर शांति व्यवस्था की बात कही. पुलिस की अलर्टनेस की वजह से छतरपुर में कहीं भी कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई.</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail " style="text-align: justify;">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="इंदौर में फार्म हाउस की छत के नीचे से निकली पांच लाश, मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-under-construction-farm-house-roof-collapsed-died-workers-identification-continues-ann-2767555" target="_self">इंदौर में फार्म हाउस की छत के नीचे से निकली पांच लाश, मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी</a></strong></p>
</div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *