भागा, कूदा और फिर काम तमाम…कैसे सुबह 4 बजे क्राइम सीन पर ले जाते वक्त गई असम गैंगरेप के आरोपी की जान
Assam Gangrape Case: असम (Assam) के नागांव जिले (Nagoan) में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है. आज सुबह 4 बजे पुलिस आरोपी तफजुल इस्लाम को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी. तभी आरोपी ने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी तालाब में ही डूब गया. 2 घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है.
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया, ‘पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था. जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया. हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है.’
#WATCH असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम का शव एक तालाब से बरामद किया गया।
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया, “पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो… pic.twitter.com/gTQdbDwJgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
सीएम सरमा ने दी थी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
असम के ढिंग इलाके में नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा. जब महिलाओं पर कोई अत्याचार होता है. तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन जनता को यह देखना चाहिए कि सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. जब लोगों को लगता है कि सरकार ढिलाई बरत रही है, तो वे गुस्सा हो जाते हैं.जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार को बहुत आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए. बंगाल में सरकार ने ऐसा नहीं किया इसलिए लोग नाराज हो गए.”
ट्यूशन से वापस लौट रही नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया था, ’10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग गुरुवार शाम को ट्यूशन क्लास से लौट रही थी, तभी शाम 7 से 8 बजे के बीच तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद हमलावरों ने उसे बोरभेटी इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. करीब एक घंटे बाद स्थानीय लोगों ने उसे नग्न और बेहोशी की हालत में पाया.’ स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. नाबालिग को बचा लिया गया और उसे चिकित्सा सहायता के लिए ढिंग एफआरयू ले जाया गया. इस घटना के बाद से असम में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.
बता दें कि असम पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार (23 अगस्त) को इस्लाम को गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में हुई थी. पुलिस अभी भी इस कृत्य में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.