Fashion

Bihar Weather Heavy rain warning in 5 districts including Aurangabad Rohtas and Kaimur ann


Bihar Weather: बिहार में इन दिनों दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो अगस्त महीने में सामान्य से 9% अधिक वर्षा हुई है, लेकिन जून महीने में 52% और जुलाई महीने में 29% सामान्य से कम वर्षा होने के कारण अब तक राज्य में 23% समान्य से कम वर्षा हुई है. अगस्त महीने में वर्षा होने से किसानों को ज्यादा क्षति नहीं हुई. बीते शुक्रवार को भी राज्य में मानसून सक्रिय रहा तो आज शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. खासकर राज्य के पश्चिमी इलाके ज्यादा सक्रियता की उम्मीद है.

राज्य के पश्चिमी इलाके के पांच जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिला शामिल है.

11 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की होगी वर्षा

इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम के सभी 11 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भी आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. उत्तर बिहार में पश्चिमी इलाके को छोड़कर अन्य जिलों में मानसून का ज्यादा असर नहीं दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश था जो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर झारखंड के आसपास एवं उसी स्थान पर चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. आज पश्चिम दिशा झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है 

मानसून की अक्षीय रेखा का पूर्वी भाग जो कल गया से गुजर रहा था आज डेहरी से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. इन सभी मौसमी सिस्टम के संयुक्त प्रभाव से राज्य में आज मानसून सक्रिय तो रहेगा परंतु धीरे-धीरे मॉनसून कमजोर होता जाएगा और अगले एक-दो दिनों के बाद बहुत ज्यादा कमजोर होने की संभावना है. अगले 5 से 6 दिनों तक राज्य में वर्षा काफी कम होने की संभावना बन रही है.

तापमान में गिरावट 

बीते शुक्रवार को राज्य का मानसून सक्रिय रहा. खासकर राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में मानसून सक्रिय रहा. अधिकांश जिलों में झमाझम वर्षा होती रही. सबसे अधिक वर्षा गया में 105.4 मिलीमीटर दर्ज की गई जबकि गया के सभी प्रखंडों में भारी वर्षा यानी 65 मिलीमीटर से ऊपर दर्ज की गई है. इसके अलावा भागलपुर में 85.4, अरवल 81.2, रोहतास 80, मुंगेर 72.2, कटिहार 71.4, पटना 69.6, नवादा 68.2, बक्सर 68, समस्तीपुर 66.4, जमुई 65 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को राज्य में मानसून की सक्रियता के साथ-साथ तापमान गिरावट रहा. 

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत! एक की हालत गंभीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *