Kerala Former CM Oommen Chandy Died Congress Mourns Death Reaction And Tributes Live Update
Oommen Chandy Death: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का आज सुबह (18 जुलाई) को निधन हो गया है. उनके निधन के बाद केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने दुख जताया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज उस राजा की कहानी का दुखद अंत हुआ जिसने अपने प्रेम से दुनिया में विजय पाई. उन्होंने आगे लिखा कि आज मैं बेहद दुख से यह बताना चाहता हूं कि हमारे समय के महान व्यक्तियों में से एक ओमान चांडी का निधन हो गया. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्मा में गूंजती रहेगी.
The tale of the king who triumphed over the world with the power of ‘love’ finds its poignant end.
Today, I am deeply saddened by the loss of a legend, @Oommen_Chandy. He touched the lives of countless individuals, and his legacy will forever resonate within our souls. RIP! pic.twitter.com/72hdK6EN4u
— K Sudhakaran (@SudhakaranINC) July 18, 2023
शशि थरूर ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनके निधन के बाद एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उनसे पिछले साल उनके जन्मदिन पर मिला था मुझे दुख है कि अब मैं उनको इस साल शुभकामनाएं नहीं दे पाऊंगा. अपने दूसरे ट्वीट में थरूर ने एक कोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा, मृत्यु प्रकाश को बुझाना नहीं है; यह केवल दीपक को बुझा रहा है क्योंकि भोर आ गई है.
शशि थरूर के अलावा भारतीय यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हम केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह विकास, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के समर्थक थे. उन्होंने अपने समर्पण और करिश्मा से युवा नेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया. हम उनकी आत्मा और उनके शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.
क्या बोली केरल कांग्रेस?
केरल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि केरल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि हमारे सबसे प्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमान चांडी को विदाई देते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके नेतृत्व और ऊर्जा की कमी खलेगी.
Oommen Chandy: 2 बार सीएम, 10 बार विधायक… इतना दमदार था ओमान चांडी का राजनीतिक करियर