Devendra Yadav Arrest Controversy Congress will protest in Chhattisgarh BJP leader gave advice ann
Devendra Yadav Arrest Controversy: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा के मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है, बस्तर से कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने षड्यंत्र रचकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले के मुख्य आरोपियों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस शनिवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी को इस मामले में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है.
देवेंद्र यादव की रिहाई की कर रहे मांग
बस्तर विधानसभा के विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है और उन्हें जेल भेजा है, इस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है, यह पूरी तरह से बीजेपी का षड्यंत्र है, कांग्रेस विधायक दल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी निंदा करती है.
लखेश्वर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की इंटेलिजेंस एजेंसियों को यह क्यों नहीं पता चला कि इतनी बड़ी घटना गयी है, पुलिस ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की, बलौदाबाजार में घटी घटना में नागपुर से सैकड़ो की संख्या में लोग आए थे. उन्हें किसने बुलाया था यह जांच का विषय है, इन सब तथ्यों को लेकर और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसको लेकर बस्तर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है ,उन्होंने कहा है कि देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होने पर आगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
राजनीति नहीं करने की कांग्रेसियों को दी नसीहत
इधर बिल्हा विधानसभा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लखेश्वर बघेल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कानून का राज है. कानून अपना काम करेगा, घटनास्थल पर वीडियो कैमरा व अन्य साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध हुआ है. उसी के आधार पर पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस देकर बुलाया था, लेकिन विधायक देवेंद्र यादव पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नही करना चाहिए, बल्कि कानून का पालन करना चाहिए, बलौदाबाजार की ऐतिहासिक घटना जिसमें कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय को जलाया गया है, इसमें कांग्रेस के लोगों ने ही इतने बड़े दुस्साहस का काम किया है. बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो कानून के दायरे में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में तैनात होंगे हथियारबंद जवान, कोलकात रेप-मर्डर केस के बाद सरकार का फैसला