इलाहाबाद हाई कोर्ट के 9 अपर न्यायाधीश बने स्थायी जज, चीफ जस्टिस ने दी शुभकामनाएं
<p style="text-align: justify;"><strong>Prayagraj News:</strong> इलाहाबाद हाई कोर्ट के नौ अपर न्यायाधीश अब स्थायी जज बन गए हैं. स्थायी जज बनने पर इन्हें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली ने अपने न्याय कक्ष में आयोजित सादे समारोह में शपथ दिलाई. चीफ जस्टिस ने इस मौके पर स्थाई जज के तौर पर शपथ लेने वाले न्यायमूर्तियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.</p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस सैयद कमर हसन रिजवी, जस्टिस मनीष कुमार निगम, जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता और जस्टिस नंदप्रभा शुक्ला ने स्थायी जज पद की शपथ ली है. इनके अलावा जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र, जस्टिस विनोद दिवाकर, जस्टिस प्रशांत कुमार, जस्टिस मंजीव शुक्ल और जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल को भी स्थायी जज पद की शपथ दिलाई गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शपह लेने वाले जजेज को दी गई बधाई </strong></p>
<p style="text-align: justify;">शपथ ग्रहण समारोह में जजेज के अलावा तमाम अन्य न्यायमूर्ति गण और अधिवक्ता भी मौजूद रहे. यूपी बार काउंसिल और इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. स्थाई जज की शपथ लेने वाले जजेज को समझ में मौजूद लोगों ने बधाई भी दी. शपथ ग्रहण समारोह की वजह से आज न्यायिक कामकाज भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा 83 न्यायाधीश हैं कार्यरत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इलाहाबाद हाई कोर्ट में जजेज के एक सौ साठ पद स्वीकृत हैं. एशिया के सबसे बड़े हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा 83 न्यायाधीश कार्यरत हैं. यहां आमतौर पर जजेज की संख्या सौ से नीचे ही रहती है. इस वजह से यहां मुकदमों का निपटारा होने में देरी होती है. यहां पर लाखों की संख्या में मुकदमे अब भी पेंडिंग हैं. हालांकि इसकी वजह से वादकारियों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. उन्हें इंसाफ पाने के लिए बरसों इंतजार करना पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/janmashtami-2024-sri-krishna-janmashtami-celebrations-decorated-temple-on-the-occasion-2767636">Janmashtami 2024: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां तेज, जन्मोत्सव से पहले सजने लगी कान्हा की नगरी</a></strong></p>
Source link