Abhishek Manu Singhvi Congress Attack On BJP Remarks over Income Tax
Abhishek Manu Singhvi Attack On BJP: कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने इनकम पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने अपने इनकम को लेकर बीजेपी की ओर से किए गए कटाक्ष पर जवाब दिया है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि मैंने 714 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ”अगर आप भी व्यक्तिगत रूप से पिछले 10 वर्षों में 714 करोड़ का टैक्स चुकाते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी. करोगे भुगतान? हिम्मत है?.”
Bjp trolls: happy to become your financial advisor if you also pay tax of 714 cr in last 10 years as an INDIVIDUAL.
Pay karoge? Himmat hai? https://t.co/GBJVIx9Ip6
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 22, 2024
बीजेपी ने अभिषेक मनु सिंघवी पर किया था कटाक्ष
दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने उनके इनकम को लेकर तीखा हमला बोला था. बीजेपी की ओर से X पर किए गए एक पोस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी की तस्वीर पोस्ट की गई और इस पर ग्राफिक्स के जरिए उनके इनकम में भारी इजाफे का जिक्र किया गया. बीजेपी ने केबीसी लिखा और इसका विस्तार रुप बताया कैसे बने करोड़पति?
बीजेपी ने अभिषेक मनु सिंघवी के इनकम को ग्राफिक्स के जरिए बताया. जिसमें बताया है कि 2006 में सिंघवी की 77.64 करोड़ के मालिक थे, जबकि 2024 में उनकी संपत्ति 1921 करोड़ रुपए की है. बीजेपी की ओर से तंज कसते हुए नीचे लिखा गया कि क्या अभिषेक मनु सिंघवी हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे?
बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए तेलंगाना से अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद मनु सिंघवी ने तेलंगाना से सोमवार (19 अगस्त) को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. सिंघवी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क समेत कई नेता शामिल हुए थे.
बता दें कि जिन 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होने हैं, उनमें एक सीट तेलंगाना की भी है. इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से हिमाचल प्रदेश से हार गए थे. 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के हर्ष महाजन से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:
फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को जिहादी कहने वाले को हाई कोर्ट से फटकार, कहा- माफी मांगो