Prayagraj girl student commits suicide by jumping from institute after quarrel with friend ann
Prayagraj Suicide Case: प्रयागराज में दोस्त से झगड़े के बाद एक छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. छात्रा ने कोचिंग इंस्टीट्यूट की छत से कूदकर अपनी जान दी है. प्रयागराज पुलिस छात्रा के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भदोही के रोही गांव निवासी भूपेंद्र नाथ अल्लापुर में किराए पर रहते हैं. उनकी 22 वर्षीय बेटी तीन बेटियों में दूसरे नंबर की थी.
छात्रा मंगलवार को घर से सुबह 10: 30 बजे यूनिवर्सिटी रोड किताब लेने के लिए गई थी. वह जहाज चौराहे के पास एक युवक के साथ दुकान के सामने खड़ी होकर बातचीत कर रही थी. अचानक दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच युवक ने छात्रा का फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया. छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. आक्रोशित होकर छात्रा ने क्लाइमैक्स कोचिंग के दूसरे तल से छलांग लगा दी थी.
प्रयागराज में छात्रा ने कोचिंग के दूसरे तल से लगा दी छलांग
लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. छात्रा के दोस्त सौरभ सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला है. वर्तमान में वह कटरा में रहकर दरोगा भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसने दावा किया है कि छात्रा के साथ उसका करीब डेढ़ साल से संबंध था. सुबह उसे टेलीग्राम पर एक लड़के ने मैसेज कर छात्रा के बारे में कुछ बातें कही थी. उसके बताने पर छात्रा ने उसे मिलने बुलाया था. जहाज चौराहे पर बातचीत चल रही थी. तभी गुस्से में आकर वह कोचिंग की छत पर चढ़ गई और छलांग लगा दी थी.
छात्रा के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज
छात्रा के पिता की तहरीर पर कर्नलगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीएनएस की धारा 74,115(2) 324 (4) और 108 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पिता ने एफआईआर में बेटी के दोस्त सौरभ सिंह पर छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया है. एफआईआर के मुताबिक बेटी ने प्रताड़ना और मारपीट से आहत होकर मर्यादा की रक्षा के लिए कोचिंग की छत से छलांग लगाई.
छात्रा के दोस्त सौरभ सिंह के साथ तीन-चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. कहा गया है कि घटना की रिकॉर्डिंग कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की सदस्यता पर मंडराया खतरा! नोटिस जारी