MP Weather Update Rain forecast till 25 August IMD issued orange alert for many districts ANN
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कई दिनों से थमा बारिश का दौर एक बार फिर जारी होने वाला है. आज (21 अगस्त) से मानसून की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी.
दरअसल, 24 अगस्त को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, सीहोर, नर्मदा पुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, जबलपुर और नरसिंहपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अभी तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 9 फीसद अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को मानसून मध्य प्रदेश में और आगे बढ़ेगा. श्योपुर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, हरदा, बैतूल, नर्मदा पुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, इंदौर, नरसिंहपुर, रायसेन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा जिलों में 25 अगस्त को बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था.
मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के संकेत से अब लोगों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. आज कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आसमान में बादल बादल छाये रहने से मौसम सुहाना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज (21 अगस्त) भी कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश का सिलसिला 22 और 23 अगस्त को भी जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 24 अगस्त से तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि लो प्रेशर एरिया के स्ट्रांग होने से 23 और 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
सिंगरौली में बना 244 करोड़ का अदृश्य डैम! MLA राजेंद्र मेश्राम को विधानसभा में भी नहीं मिला इसका जवाब