champai soren expressed condolence after a constable of his escort team died in accident
Seraikela News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) की एस्कॉर्ट टीम में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इस घटना पर चंपई सोरेन ने दुख जाहिर किया है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. यह दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार रात को उस वक्त हुई थी जब एस्कॉर्ट टीम चंपई को उनके पैतृक गांव झिलिंगोड़ा पहुंचाकर वापस आ रही थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरायकेला-केंद्र रोड मार्ग पर मुडिया चौक के नजदीक ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण छूट गया. यह दुर्घटना रात 1.30 बजे हुई है. मृतक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है जो कि कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. एस्कॉर्ट टीम के चार अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया है.
कल देर रात, मेरे आवास से लौटते समय एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी का असामयिक निधन हो गया।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 21, 2024
चंपई ने हादसे पर जताया दुख
इस घटना पर चंपई सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा, ”कल देर रात, मेरे आवास से लौटते समय एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी का असामयिक निधन हो गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
दिल्ली से लौटकर अपने पैतृक गांव गए थे चंपई
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का बीते कुछ दिनों से बगावती रुख देखा गया है और उन्होंने जेएमएम पर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया है. वह इस बीच 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे और मंगलवार को ही दिल्ली से वापस झारखंड लौटे थे. झारखंड लौटने के बाद वह अपने पैतृक गांव गए थे जहां उनका समर्थकों ने स्वागत किया था. कल ही उनके एस्कॉर्ट वाहन के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई.
ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana 2024: कल इस प्रमंडल की महिलाओं के खाते में जाएंगे 1000 रुपये, CM सोरेन ने दी जानकारी