Sports

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल ग्लोबल फ़ाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में A+ ग्रेड से सम्मानित


RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल ग्लोबल फ़ाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में A+ ग्रेड से सम्मानित

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल ग्लोबल फ़ाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में A+ ग्रेड से सम्मानित किया गया है…


नई दिल्ली:

भारतीय रिज़र्व बैंक, यानी RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फ़ाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में लगातार दूसरे साल A+ ग्रेड से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

— यह भी पढ़ें —
* NDTV EXCLUSIVE: RBI गवर्नर की बैंकों को नसीहत – लाएं डिपॉज़िट स्कीम
* “फिनटेक को मानने होंगे नियम, वैसे पूरा ध्यान रखते हैं…”, NDTV से बोले RBI चीफ़
* महंगाई दर मापते समय खाद्य पदार्थों की कीमतों का ख्याल ज़रूरी : RBI गवर्नर का पूरा इंटरव्यू

बुधवार को RBI ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “यह घोषित करते हुए खुशी हो रही है कि लगातार दूसरे साल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फ़ाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग दी गई है…”

इसके बाद RBI ने अपने ट्वीट में रिपोर्ट कार्ड का लिंक भी पोस्ट किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया, “RBI गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को बधाई, इस उपलब्धि के लिए, और वह भी दूसरी बार… यह RBI में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम को दी गई मान्यता है…”







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *