News

Russia-Ukraine War: ‘रूस-यूक्रेन विवाद का शांति से हल हो’, कीव के दौर से पहले बोले PM मोदी, जतायी अमन लौटने की उम्मीद


PM Modi Europe Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की यूरोप यात्रा पर जा रहे हैं. वह सबसे पहले पोलैंड जाने वाले हैं और फिर युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन का दौरा करेंगे. पोलैंड-यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि पोलैंड भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार है. इस दौरे से दोनों देशों का रिश्ता मजबूत होगा. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात करते हुए कहा कि इस विवाद का हल शांति से होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें रूस-यूक्रेन में शांति की जल्द उम्मीद है.

पीएम मोदी सबसे पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव तक ट्रेन से जाएंगे. इस यात्रा में करीब 10 घंटे लगने वाले हैं. ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि युद्ध की वजह से एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. वापसी की यात्रा भी लगभग इतनी ही अवधि की होगी. 30 साल पहले भारत-यूक्रेन के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. ऐसे में ये पहला मौका है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा कर रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *