Haryana Assembly Election 200 Companies of Central Forces To Ensure Fair And Peaceful polling 90 Seats
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी हैं. इस बीच राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 200 से अधिक कंपनियों की मांग की गई है. प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि राज्य ने केंद्रीय बलों की 225 कंपनियों की मांग की है, जिनमें से 70 पहले ही आवंटित की जा चुकी हैं. चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को घोषणा की थी कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. आम मतदाताओं में 1.07 करोड़ से अधिक पुरुष हैं जबकि 95 लाख से अधिक महिलाएं हैं जबकि 455 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर्स में 1 लाख 4 हजार 456 पुरुष और 4,748 महिलाएं हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,42,818 है जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु के 9,554 मतदाता हैं. इसी प्रकार, दिव्यांग वोटर्स की संख्या 1,49,387 है. 18-19 वर्ष समूह में आने वाले मतदाताओं की संख्या 4,82,896 है जबकि 20-29 आयु वर्ग में 41,52,806 मतदाता हैं.
अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी और 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. नामांकन की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 20,629 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 7,132 शहरी क्षेत्रों में और 13,497 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे.
उन्होंने बताया कि कि ये मतदान केंद्र राज्य भर में 10,495 स्थानों पर बनाए गए हैं. हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 17 आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सभी दल आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Haryana Election 2024: रणजीत चौटाला पर भड़के गोपाल कांडा, ‘रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे’