Fashion

bihar motihari Fire in mobile tower destroyed wire system and solar panel ANN


Fire In Mobile Tower: पुर्वी चम्पारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के बरवाखुर्द गांव में मंगलवार की शाम निजी मोबाइल टावर कम्पनी में अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से वायर केबिन में लगी आग के कारण पूरा वायर सिस्टम जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक सारे उपकरण जल कर राख हो गए.

आग लगने के कारण वायर केबिन में रखे बैटरी, नेटवर्क आपरेटिंग सिस्टम, वायर, तार आदि जलकर राख हो गया. साथ ही टावर संचालित के लिए लगाए गए सारे सोलर पैनल भी जलकर राख हो गए. टावर को बिजली और सोलर पैनल दोनों से पावर सप्लाई दी जा रही थी. उक्त टावर से अन्य 15 टावरों का कनेक्शन था. आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो गई हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *