Sports

Churu: A Farmer Working In The Field Became A Victim Of An Accident, Fathers Shadow Raised From The Head Of 3 Daughters


चूरू : खेत में काम कर रहा किसान हुआ हादसे का शिकार, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक किसान पांच भाइयों में सबसे बड़ा था

चूरू: राजस्थान के चूरू में एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई है. मृतक किसान की 3 पुत्रियां हैं, जिनमें सबसे छोटी महज 9 दिन की है, जिसका बीते रविवार को ही नामकरण हुआ था. जानकारी के अनुसार जिले के गांव जेतासर में खेत में बुवाई करते वक्त ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में नीचे पैदल चल रहे 32 वर्षीय किसान अशोक कुमार ब्राह्मण की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला लेकिन जब तक किसान की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

श्रीगंगानगर के एक खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

यह भी पढ़ें

भानीपुरा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष शर्मा ने भाई की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल सुभाष शर्मा ने बताया कि जेतासर निवासी नरेश कुमार ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी है कि जेतासर की रोही में रामप्रसाद व्यास का खेत काश्त पर ले रखा है. खेत में ट्रैक्टर से मोठ की बुवाई कर रहे थे. ट्रैक्टर को हरिओम चला रहा था और मेरा भाई अशोक कुमार ट्रैक्टर के साइड में नीचे भूमि पर पैदल मोठ छिड़क रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर चालक हरिओम ने ट्रैक्टर को तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और जमीन पर पैदल चल रहा मेरा भाई ट्रैक्टर के नीचे दब गया.

gdah77so

राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी का राज्यव्यापी “नहीं सहेगा राजस्थान” महाअभियान शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

उस वक्त खेत पर काम कर रहे लोगों ने अशोक कुमार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. लेकिन ट्रैक्टर ऊपर गिरने के कारण ज्यादा चोट लगने से मेरे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान : पैसे लेकर शादी कर फरार होने वाली ”लुटेरी दुल्हन” गिरफ्तार

आपको बता दें कि मृतक किसान पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के तीन पुत्री हैं, सबसे छोटी पुत्री 9 दिन की है जिसका रविवार को ही नामकरण हुआ था, वहीं हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *