Raksha Bandhan 2024 Digvijaya Singh tied rakhi from Anjana Ahirwar mother in Sagar ANN
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर जिले के बरोदिया नोनागिर पहुंचे. उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा कर हर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने का वचन दिया था. आज उन्होंने नितिन और अंजना अहिरवार की मां से राखी बंधवाकर वचन को पूरा किया.
बता दें कि पिछले साल अगस्त 2023 में गांव के दबंगों ने नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्नी संग गांव पहुंचे थे. उन्होंने रक्षाबंधन पर नितिन अहिरवार की मां और और बहन से राखी बंधवाई थी. मई 2024 में अंजना अहिरवार की भी मौत हो चुकी है. नितिन हत्याकांड के गवाह राजेंद्र अहिरवार की 26 मई 2024 को हत्या कर दी गयी थी. राजेंद्र अहिरवार पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
पीड़ित परिवार से बंधवाई राखी
पोस्टमार्टम कराने के बाद राजेंद्र अहिरवार का शव परिजन सागर से गांव ले जा रहे थे. खुरई में शव वाहन से मृतक राजेंद्र अहिरवार की मुंह बोली भतीजी अंजना अहिरवार कूद गई. हादसे में उसकी भी जान चली गई थी. अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए थे. बरोदिया नोनागिर में दलित परिवार के तीन लोगों की मौत मामले ने काफी तूल पकड़ा था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने भी गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से सहानुभूति जताई थी.
अब एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने रक्षाबंधन पर मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने के लिए आज बरोदिया नोनागिर पहुंचे. राखी बंधवाने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को हमेशा साथ देने का भरोसा दिलाया. दौरे के दौरान उन्होंने गांव में अन्य लोगों से भी मुलाकात कर जानकारी ली. गांव वालों से मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिग्विजय सिंह ने लिखा, “आज मैंने सागर जिले के सबसे प्रताड़ित दलित परिवार के संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बड़ोदिया नौनागिर में दबंगों ने अहिरवार परिवार का जीना मुश्किल कर रखा है. पिछले वर्ष दबंगों ने नितिन अहिरवार को पीट पीट कर मार डाला. इस वर्ष नितिन के चाचा को मार डाला और उसी दौरान नितिन की बहन अंजना अहिरवार की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई.”
इस वर्ष नितिन के चाचा को मार डाला और उसी दौरान नितिन की बहन अंजना अहिरवार की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई।
जब नितिन की हत्या हुई थी मैंने उसकी मॉं जिसका नाम ही बड़ी बहू है, को बहन बनाया था और राखी बँधवाईं थी। और उसे आश्वस्त किया था हर वर्ष राखी बँधवाने मैं उसके पास आऊँगा।
सत्ता…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 19, 2024
उन्होंने कहा, “जब नितिन की हत्या हुई थी मैंने उसकी मां जिसका नाम ही बड़ी बहू है, को बहन बनाया था और राखी बंधवाई थी. उसे आश्वस्त किया था हर वर्ष राखी बंधवाने मैं उसके पास आऊंगा. सत्ता पक्ष के नेताओं के समर्थन में दबंग बेखौफ होकर हत्या पर हत्या किये जा रहे हैं. कानून अंधा हो चुका है. गरीब, शोषितों, वंचितों की न्याय की उम्मीद खत्म होती जा रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता रहा हूं और करता रहूंगा. इस परिवार को मैंने गोद लिया है.” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने सीबीआई से जांच की मांग की थी. मध्य प्रदेश की सरकार नहीं मान रही है. अब कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.” दिग्विजय सिंह के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे.
(रिपोर्ट- विनोद आर्य)
ये भी पढ़ें-
इंदौर के इस मंदिर में बनी ‘दुनिया की सबसे बड़ी राखी’, भगवान गणेश को कई गई अर्पित