Aligarh Sisters reached jail Rakhi amidst tight security became emotional after meeting brothers ann
Aligarh News: देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जहां एक और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सात समुंदर पार से भाइयों के लिए बहनों के द्वारा राखियां भेजी जाती हैं. रक्षाबंधन के अटूट प्यार को लेकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रक्षाबंधन के पर्व को लेकर प्रशासन भी पूरे तरीके से अलर्ट नजर आ रहा है.
अलीगढ़ जेल प्रशासन की अगर बात कही जाए तो सभी त्यौहार की तरह इस त्यौहार पर भी जेल प्रशासन के द्वारा बहनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. जिससे किसी भी बहन को अपने भाई से मिलने के लिए परेशानी से ना गुजरना पड़े इसको लेकर सुबह से ही जिला जेल अलीगढ़ के बाहर बहनों की लंबी कतारें लगती हुई नजर आई. दरअसल अलीगढ़ जिला जेल में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा जिला जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों द्वारा बताया गया कि जिला जेल का प्रबंधन द्वारा बेहतर इंतजाम बहनों के लिए किए गए हैं.
जेल प्रशासन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रक्षाबंधन के अटूट त्यौहार को लेकर जेल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बहनों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बहनों के लिए किए गए इंतजाम को लेकर बहने भी गदगद नजर आई हैं. जेल प्रशासन के द्वारा सुबह से ही अब तक 1500 से ज्यादा बहनों की मुलाकात भाइयों से करवाई है. इस दौरान अंदर ही मिष्ठान से लेकर राखी के इंतजाम किए गए हैं. जिससे बहनों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बहनों के द्वारा अपने भाइयों से मिलने के बाद उनकी लंबी उम्र की कामना की है. भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के बाद जल्द सलाखों से बाहर आने की कामना की है.
क्या बोले जेल सुपरिटेंडेंट बिजेंद्र कुमार यादव
जेल सुपरिटेंडेंट बिजेंद्र कुमार यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ जेल में सुबह से 1500 से ज्यादा बहनों के द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी जा चुकी है. जलपान से लेकर मिष्ठान तक की व्यवस्था जेल प्रशासन व अन्य संस्थाओं के द्वारा मिलजुलकर की गई है. जिससे भाई बहन के अटूट प्यार को सही तरीके से मनाया जाकर सके जेल सुपरिटेंडेंट द्वारा सभी से अपील की है कि अपराधों से बचते रहे. जिससे किसी भी बहन को अपने भाई से मिलने जेल में न आना पड़े.
ये भी पढ़ें: Moradabad Rape Case: मुरादाबाद में नर्स से रेप के आरोप में डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार, अस्पताल भी सीज