Fashion

CM Yogi Adityanath first reaction on Ayodhya Ram Path and Bhakti Path theft of lights


Ayodhya News: अयोध्या में स्थित भक्ति पथ और राम पथ पर लगाए गए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 3,800 ‘बैम्बू’ और 36 ‘प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) एक्शन नजर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैजाबाद लोकसभा सीट की मिल्कीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस मामले में विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वेंडर को यह लाइट लोकसभा चुनाव से पहले लगाना था. वह नहीं लगा पाया तो विपक्षियों के साथ मिलकर फर्जी भुगतान कराने की साजिश रची. वेंडर शिकंजे में आ गया है और जल्द ही इन्हें संरक्षण देने वाले भी पकड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करके कोई बच नहीं पाएगा. अब राम नगरी बदल चुकी है, यह देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित कर रही है जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा तो इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है.

75 करोड़ की योजना का लोकार्पण और शिल्यान्यास
कहा जा रहा कि अयोध्या की 1300 एकड़ बेशकीमती जमीन तीन बड़े समूहों को आवंटित कर दी गई, जबकि इतनी जमीन ही अयोध्या में नहीं बची है. उन्होंने ऐसी न्यूज लिखने व प्रसारित करने वालों भी सवाल किए और कहा कि ऐसी फेक न्यूज चलाने से इनकी बुद्धि विवेक पर प्रश्न चिन्ह लगते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 75 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया है. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की और चंदन का पौधा लगाया.

आपको बता दें राम पथ से लाइट चोरी होने के मामले में यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ राम जन्मभूमि थाना में चोरी का मामाला दर्ज कराया है. रामपथ पर 6400 बंबू लाइट लगाया गया था. इसके अलावा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट भी लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: 5 सीटों का दावा, 6 पर तैयारी, फंस गया पेंच! कांग्रेस का सपा के खिलाफ बदला तेवर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *