News

Happy Raksha Bandhan 2024 PM Narendra Modi President Draupdi Murmu Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Wishes


Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के कई बड़े नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी राखी पर लोगों को खास मैसेज दिया.

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे.”

प्रियंका गांधी ने पुरानी यादों का किया जिक्र

वहीं, प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर राहुल गांधी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियां व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है. भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी.”

राष्ट्रपति ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा का लें संकल्प

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को एक मैसेज दिया. उन्होंने लिखा, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.

ये भी पढ़ें

Maharashtra Assembly Election 2024: ‘हम जीतेंगे!’, इधर चुनाव से पहले महाराष्ट्र CM का बड़ा दावा, उधर सर्वे ने चौंकाया; जानें- क्या कहता है ओपिनियन पोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *