Kolkata doctor rape murder case The mother of the deceased attacks CM Mamata Banerjee tell what she saw first time in RG Kar Medical College
Kolkata doctor rape-murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-मर्डर की घटना से देशभर में आक्रोश है. एक तरफ जहां लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने मांग की है कि उन्हें सरकार की तरफ से पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए.
इसके साथ ही मृत डॉक्टर की मां ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जूनियर डॉक्टर की मां का कहना है, ‘हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है और उसके बाद फोन कट गया. बाद में जब मैंने फोन करके पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने तुरंत हमसे अस्पताल आने के लिए कहा. जब हमने दोबारा फोन किया तो फोन करने वाले ने कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.’
‘ये आत्महत्या नहीं हत्या है’
मृत डॉक्टर की मां ने कहा, ‘वह गुरुवार को ड्यूटी पर गई थी लेकिन हमें फोन शुक्रवार रात 10:53 पर आया. जब हम वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया, हमें उसे तीन बजे देखने दिया गया. उसकी पैंट खुली हुई थी और पूरे शरीर पर सिर्फ एक ही कपड़ा था. हाथ टूटा हुआ था, आंखों और मुंह से खून निकल रहा था. देखने से ही पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गई है. मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है.’
सीएम बनर्जी और पुलिस प्रशासन को लिया निशाने पर
उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया. सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. मुझे यकीन है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इस घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है. पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं. आज उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें. पुलिस ने हमारे साथ बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया, उन्होंने बस जल्द से जल्द मामले को दबाने की कोशिश की. उनकी कोशिश थी कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाकर शव को हटाया जाए.’
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप कांड का SC ने लिया संज्ञान: अब CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई, जानें- अब तक के बड़े अपडेट