कपिल शर्मा ने पहली बार सुनील ग्रोवर से अपने झगड़े पर की बात, बोले- झगड़े से जुड़े सवाल सुन ऐसा लगा हमारी बात…
नई दिल्ली:
फिल्म ‘क्रू’ में स्पेशल अपीयरेंस में दिखे कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. कपिल के साथ उनके साथी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी थे. दोनों साथ में कॉमेडी स्पेशल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में आश्रम की अपनी ट्रिप के दो क्लिप शेयर किये. यूट्यूब पर एक वीडियो में कपिल को मंच पर आध्यात्मिक गुरु के साथ बातचीत करते दिखाया गया है. उन्होंने अपने चुटकुलों से दर्शकों का मनोरंजन भी किया. उन्होंने श्री श्री रविशंकर के अनुयायियों से भी पूछा कि क्या वे उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अगला गेस्ट बनाना चाहते हैं.
कपिल ने अपने और सुनील के बीच की लड़ाई के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे आध्यात्मिक गुरु के अनुयायियों ने गुस्से और लड़ाई के बारे में जो सवाल पूछे थे वे पर्सनली कपिल और सुनिल के लिए थे. कपिल शर्मा की 2017 में सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ उस समय लड़ाई हो गई थी जब वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से वापस आ रहे थे. कथित तौर पर कपिल ने सुनील ग्रोवर को अपशब्द कहे. नतीजतन सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस न लौटने का फैसला किया.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े से पहले दोनों ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया था. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ कपिल शर्मा और उनके कॉमेडी स्टार्स की टीम के इर्द-गिर्द घूमता है जिनमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं. शो का फॉर्मैट काफी हद तक उनके पहले शो के जैसा है क्योंकि इसे स्ट्रीमिंग माध्यम पर बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए तैयार किया गया है. नाटक का असाधारण सेट देखने में शानदार है जो एक बड़े से हवाई अड्डे के टर्मिनल जैसा दिखता है. अर्चना पूरन सिंह शो की परमानेंट गेस्ट हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)