unicef praised mp cm mohan yadav for sanitation and hygiene scheme Madhya Pradesh ann
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे प्रयासों को यूनिसेफ ने सराहा है. यूनिसेफ ने एक्स पर पोस्ट कर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही सैनिटेशन व हाइजीन योजना की प्रशंसा है.
बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सैनिटेशन और हाइजीन योजना के तहत 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी. सैनिटेशन और हाइजीन योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए राशि अंतरित की गई है.
ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
सैनिटेशन और हाइजीन योजना के तहत विद्यालयों और महाविद्यालयों की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है. जिसके तहत 11 अगस्त को राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम आयोजत किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के एकाउंट में 57 करोड़ 18 लाख 41 हजार 100 रुपए की राशि ट्रांसफर की थी. ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना है.
यूनिसेफ द्वारा सराहना मिलने पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही सैनिटेशन व हाइजीन योजना पर यूनिसेफ द्वारा की गई सराहना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के किशोरों और बच्चों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को विश्व स्तर पर मान्यता देने के लिए यूनिसेफ इंडिया का धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने सुंदर चित्रण के लिए गुल शर्मा को भी धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भारी बरसात पर लगा ब्रेक, IMD ने दिया अब ये अपडेट