Kiran Choudhry BJP Attack On Congress Bhupinder Singh Hooda Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल तेज हो गया है. प्रदेश के भिवानी में चुनावी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता किरण चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपिंदर सिंह हुड्डा के राज में क्षेत्रवाद और सिफारिश पर युवाओं को नौकरियां मिलती थीं.
विधानसभा चुनाव में मुद्दों के सवाल पर बीजेपी नेता किरण चौधरी ने कहा, ”मुद्दे तो किसान रहेंगे, पानी, बिजली और रोजगार यही सब मुद्दे हैं. अब बच्चों को नौकरी के लिए किसी से सिफारिश की जरूरत नहीं है.
भूपिंदर सिंह हुड्डा पर लगाया क्षेत्रवाद करने का आरोप
उन्होंने हमला बोलते हुए आगे कहा, ”प्रदेश में भूपिंदर सिंह हुड्डा के 10 सालों के राज में क्षेत्रवाद और सिफारिशों पर नौकरियां मिलती थी
. किसानों की जमीनें हड़पना उनका लक्ष्य था, सस्ते दामों पर जमीन खरीदो और पूंजीपतियों को दो. मेवात में किसानों का धरना चल रहा है, मुआवजा पूरा नहीं दिया गया और जबरन खेत लिखवा लिया गया.”
किरण चौधरी ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी बोला हमला
किरण चौधरी ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी घेरा. उन्होंने कहा, ”दीपेन्द्र हुड्डा से हिसाब हम मांगेंगे, पंजाबियों के बारे में कहा है कि उनकी संस्कृति हमसे नहीं मिलती. लुटाई तो बाप-बेटे का है. कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. राज्य की जनता इनसे हिसाब मांगेगी.”
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कब वोटिंग?
बता दें कि निर्वाचन आयोग के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. लोकसभा चुनाव में इस बार हरियाणा में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां लोकसभा की 10 सीटों में से कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है. वहीं पांच सीट बीजेपी के खाते में गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में यूपी-बिहार के वोटर्स पर कांग्रेस की नजर! भोजपुरी-अवधी प्रवासी सम्मेलन में शामिल हुए हुड्डा