Ayodhya rape case Police issues notice to Samajwadi Party leader Rashid Khan to appear ann
Ayodhya Rape Case: अयोध्या में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है, पुलिस ने इस में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने भदरसा के सपा नेता व चेयरमैन राशिद खान पर शिकंजा कसा है. कोतवाली नगर में उपस्थित होने के लिए पुलिस ने चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा किया है. 17 अगस्त को कोतवाली नगर में पेश होकर बयान दर्ज कराना है. चेयरमैन मोहम्मद राशिद खान पर पीड़िता को धमकी देने का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज है.
समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में रहना पड़ सकता है. हालाकि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख दी है. इस दिन अगर जमानत मिल गई तो मोईद खान की रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा. उन पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज है. मामले में मोईद खान के करीबी भदरसा के सपा नेता राशिद खान पर पीड़िता की मां को धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उन्हें 17 अगस्त को पेश होने के लिए उनके घर नोटिस चस्पा की है.
पीड़िता को धमकाने का आरोप
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि रेप पीड़िता की हत्या के उद्देश्य से मोहम्मद राशिद अपने साथ जय सिंह तथा एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर गुरुवार (1 अगस्त 2024) की रात 11 बजे महिला जिला अस्पताल के कमरे के पास पहुँच गया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि इससे पहले भी राशिद ने पीड़िता के घर में घुसकर धमकी दी थी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. अब इस मामले में राशिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान, इलाज के बिना ही लौटना पड़ रहा वापस