News

West Bengal: अब मुर्शिदाबाद के हॉस्टल में मिला फार्मेसी स्टूडेंट का शव, हड़कंप! दावा- पहले मारा, फिर सीलिंग से लटकाया


West Bengal Farmacy Student Death: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राज्य के मुर्शिदाबाद में एक फार्मेसी छात्र का शव मिलने का मामला सामने आया है. फार्मेसी के फर्स्ट ईयर के छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे से लटका हुआ मिला.

मृतक मुर्शिदाबाद के रघुनाथपुर में एक निजी फार्मेसी कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था. मालदा के इंग्लिश बाजार निवासी 19 वर्षीय पीड़ित तौहीद करीम के परिवार ने दावा किया कि छात्र की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव को छात्रावास के कमरे की छत से लटका दिया गया. तोहीद के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को छात्रावास के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया और उन्हें उसके सहपाठियों ने बताया कि तौहीद ने आत्महत्या कर ली है.

परिवार ने लगाया ये आरोप

परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या सोच-समझकर की गई है, क्योंकि मृत छात्र की आंखें खून से लथपथ थीं और उसके शरीर पर कई चोटें थीं. घटना के बाद जब मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरोप पत्र पर कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं कॉलेज अधिकारियों और पुलिस स्टेशन को मीडिया को सूचित न करने के लिए कहा गया.

मृतक के पिता ने क्या कहा?

मृतक छात्र के पिता रेजाउल करीम ने आरोप लगाया कि 12 तारीख की रात को उनकी अपने बेटे से बात हुई थी, लड़के ने घर से आम का अचार और छाता लाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा किसी मानसिक अवसाद में नहीं था. अगर वह मानसिक अवसाद में था तो हम 12 तारीख की रात उनके बेटे के संदेश को समझ सकते थे. मैं पेशे से एक लॉरी ड्राइवर हूं. मैं 13 तारीख को रघुनाथगंज में था, मेरे बेटे का फोन सुबह से बंद था.

[अनुमप गोस्वामी के इनपुट के साथ]

ये भी पढ़ें: ‘सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *