Sports

Doctor’s Protest : अगर सेफ्टी नहीं तो ड्यूटी नहीं… कोलकाता रेप और हत्या मामले के विरोध में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स की मांग



Doctor’s Protest : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के संग 8-9 अगस्त की रात को हुए रेप और मर्डर मामले में पूरा देश गुस्से में है. डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि यह हड़ताल 24 घंटे तक चलेगी. माना जा रहा है कि इससे मरीजों को परेशानी हो सकती है. हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ ओपीडी बंद रहेगी, इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी. 

ये भी पढ़ें-कोलकाता रेप मर्डर केस में कितने गुनहगार? पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ, आज डॉक्टर्स की हड़ताल, जानिए 10 बड़े अपडेट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के लिए अस्पतालों में बंदी का आह्वान किया है. एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. विनय अग्रवाल ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. देश के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में आज सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू हुई, जो अगले दिन रविवार की सुबह 6 बजे तक चलेगी. एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. विनय अग्रवाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

 उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल के रूटीन ओपीडी , रूटीन सर्जरी, इन्वेस्टिगेशन डायग्नोस्टिक रूटीन की सेवाएं बंद रहेंगी. जनता को कोई भी समस्या न हो इसके लिए उन्हें इमरजेंसी सेवाएं मिलती रहेंगी. गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना जारी रहेगा. डॉक्टर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में सेवाएं देते रहेंगे.  साथ ही जो मरीज अस्पताल में पहले से हैं, उनका भी इलाज जारी रहेगा.
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *