Train Accident Sabarmati Express 20 coaches derailed between Kanpur and Bhimsen station
Sabarmati Express Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है. यहां पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं.
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब साबरमती ट्रेन कानपुर से जा रही थी. कुछ ही दूरी पर भीमसेन स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था. जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई है. हालांकि इस बारे में जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतरे
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह डर गए और जान बचाने की कोशिश करने लगे. इस बीच ट्रेन में अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे की खबर मिलते ही कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह और एडीएम घटनास्थल पर पहुँच गए और पूरे हालात का जायजा लिया. जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
इस घटना के बारे में बताते हुए कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच गया. ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली खरोंचे आई हैं. कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है. घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया है. वहीं यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों को भी बुलाया गया है. जिसमें यात्रियों को बिठाकर दूसरे रेलवे स्टेशन या उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा.
समाजवादी पार्टी ने किया हमला
भारतीय रेलवे की ओर से इसे लेकर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि आज कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के सभी डब्बे पटरी से उतर गये यह ट्रेन वाराणसी से गुजरात जा रही थी. शायद कोई दिन हो जिस दिन रेल हादसा न होता हो. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव इसे छोटे मोटे दुर्घटना बताते हैं. प्रधानमंत्री जी मौन हैं. आखिर निकम्मे रेल मंत्री का इस्तीफा कब होगा?
उपचुनाव से पहले कुंदरकी से हटाए यादव-मुस्लिम BLO? सपा ने लिस्ट जारी कर लगाया आरोप