Sports

केंद्र ने सचिव स्तर पर किया बड़ा फेरबदल, 20 अधिकारियों के बदले विभाग, जानिए किसे क्या मिला



नई दिल्ली:

केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने बड़े कार्मिक फेरबदल को मंजूरी दी है. राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव बनाया गया है. वहीं सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह दीप्ति उमाशंकर को भारत के राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया है.

साथ ही आईएएस अधिकारी नागराजू मद्दीराला को वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया है, जबकि वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी को डीओपीटी सचिव नियुक्त किया गया.

अल्पसंख्यक मामलों के सचिव कटिकिथला श्रीनिवास अगले आवास और शहरी मामलों के सचिव होंगे. आईएएस अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है.

वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी को डीओपीटी सचिव नियुक्त किया गया. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी ने जिनेवा ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट से अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएचडी और एमए किया है. इससे पहले, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की.

Latest and Breaking News on NDTV

विवेक जोशी आईएएस अधिकारी 

राजेश कुमार सिंह नए रक्षा सचिव बनाए गए हैं. राजेश कुमार सिंह केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. उन्होंने केंद्र सरकार में आयुक्त – डीडीए, संयुक्त सचिव – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, संयुक्त सचिव – कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग और मुख्य सतर्कता अधिकारी – भारतीय खाद्य निगम के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने राज्य सरकार में सचिव, शहरी विकास और वित्त सचिव, केरल सरकार के रूप में भी महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

राजेश कुमार सिंह आईएएस अधिकारी

अल्पसंख्यक मामलों के सचिव कटिकिथला श्रीनिवास अगले आवास और शहरी मामलों के सचिव होंगे. कटिकिथला 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं. अपने 32 साल के करियर में उन्होंने संघीय और राज्य स्तर पर कई पदों पर नेतृत्व प्रदान किया. नीति निर्माण और उसके प्रभावी कार्यान्वयन में उनकी गहरी रुचि है. कटिकिथला खुद एक प्रशिक्षित वकील हैं और कानून में गहरी रुचि रखते हैं. उन्होंने “गुजरात में भूमि राजस्व प्रशासन का इतिहास” (आईएसबीएन) पुस्तक भी लिखी है.

Latest and Breaking News on NDTV

कटिकिथला श्रीनिवास आईएएस अधिकारी 

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मनोज गोविल को वित्त मंत्रालय में व्यय मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है. गोविल 1991 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया है. वो पीएच.डी. हैं. कॉर्पोरेट मामलों पर प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक किया और मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव वित्त और मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर के रूप में भी काम कर चुके हैं.

आइएएस वंदना गुरनानी को कैबिनेट सचिवालय में कोऑर्डिनेशन सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वंदना 1991 बैच की कर्नाटक कैडर की अधिकारी हैं.

ओडिशा कैडर चंद्रशेखर कुमार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव बनाया गया है. वो 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है. साथ ही हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमपीए और न्यूयॉर्क के कॉरनेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी किया है. उन्होंने राज्य से लेकर केंद्र स्तर तक कई पदों पर काम किया है.

मध्य प्रदेश कैडर की 1992 बैच की नौकरशाह नीलम शम्मी राव को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव बनाया गया है. राव मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद से बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) हैं. ईपीएफओ में शामिल होने से पहले, राव अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में प्रशिक्षण महानिदेशक थीं.

आईएएस अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्त किया गया है. उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में नियुक्ती मिली है. अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बनाए गए कैडर AGMUT से आने वाली पुण्य सलिला 1993 बैच की अधिकारी हैं. वो COVID-19 महामारी के शुरुआती दिनों में कई प्रेस ब्रीफिंग का हिस्सा रहीं थी. श्रीवास्तव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से विज्ञान में स्नातक (ऑनर्स) और स्नातकोत्तर किया था. सेवाकाल के दौरान ही उन्होंने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से भी सार्वजनिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने भारत सरकार में विभिन्न पदों और उपाधियों पर काम किया. 2001 में उन्हें जनगणना कार्यों में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति का रजत पदक भी दिया गया.

मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को वाणिज्य मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.हाल ही में केंद्र सरकार ने इन्हें स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में पदोन्नत किया था. इससे पहले वो सामान्य प्रशासन विभाग के कार्मिक विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भी कार्यरत थीं. उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कई प्रमुख प्रशासनिक पद संभाले हैं.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *