Fashion

BJP MP Kamaljeet Sehrawat attacks West Bengal CM Mamata Banerjee Kolkata Doctors Murder case Virendra Sachdeva


Kolkata Doctor Rape Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की कथित रेप और हत्या का मामला थमने के बजाय और तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में 13 अगस्त की रात धरने पर बैठे डॉक्टरों पर हमले के बाद विरोधी दलों ने ममता सरकार पर खुलकर हमला बोल दिया है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत ने सीएम ममता बनर्जी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है, वो पूरा देश देख रहा है. इस तरह के भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं. CBI जांच के आदेश हो गए हैं. इस मामले में जो सच है वो सामने आएगा.”

ममता बनर्जी ने तत्काल क्यों नहीं की कार्रवाई? 

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कोलकाता में महिला डॉक्टर की कथित रेप और मर्डर के विरोध में धरनारत छात्रों और डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है. यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. इस मामले में राज्य सरकार ने सहयोग नहीं किया. महिला होने के नाते उन्हें इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं की”

ये है सीएम ममता बनर्जी का बयान 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में बुधवार (13 अगस्त) की रात हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर बीजेपी और माकपा के शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “उन्हें मेडिकल के स्टूडेंट्स और डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कुछ सियासी दल समस्याएं खड़ी करने और अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.”

वामपंथी संगठनों की CM से इस्तीफे की मांग 

बता दें कि बुधवार (13 अगस्त) की रात 40 से ज्यादा लोगों ने कोलकाता आरजी कर अस्पताल में घुसकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट, नर्सिंग वार्ड और दवा की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया. महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में अस्पताल में जूनियर चिकित्सक नौ अगस्त से प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने अस्पताल में हिंसा को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

‘प्रधानमंत्री मटन-मछली और मदरसा…’, AAP नेता संजय सिंह की पीएम मोदी को नसीहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *