'उनकी जबान फिसल गई थी…' ड्रग्स को लेकर गोवा के मंत्री के बयान पर सीएम सावंत को देनी पड़ी सफाई
<p><strong>Goa News:</strong> गोवा के कानून मंत्री एलेक्सो सिक्वेरा ने बृहस्पतिवार को (15 अगस्त) को ये कह कर अपनी ही सरकार की मुश्किल बढ़ा दी थी कि ड्रग्स हर जगह हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. </p>
<p>उनके इस बयान के बाद विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधा रहे हैं. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अब इस बयान पर सफाई दी और स्थिति को संभालने का प्रयास किया है।</p>
<p><strong>कानून मंत्री एलेक्सो सिक्वेरा ने कही थी ये बात </strong></p>
<p>गोवा में हर साल सनबर्न ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) फेस्टिवल मनाया जा रहा है, लेकिन इस फेस्टिवल की कथित ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर इसकी आलोचना होती है. इसी बीच 15 अगस्त को सिक्वेरा ने <a title="स्वतंत्रता दिवस" href="https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024" data-type="interlinkingkeywords">स्वतंत्रता दिवस</a> पर मडगांव में तिरंगा फहराने के बाद सनबर्न ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज आप को ड्रग्स हर जगह मिल जाएगा, इके लिए आप को सनबर्न की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में ये समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि वो ऐसे लोगों को पहचाने और पुलिस को इस बारे में जानकारी दे. हम लोगों को खुद ही यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ड्रग्स उपलब्ध ना हो.'</p>
<p>उन्होंने आगे कहा था, ‘आप मुझे बताएं कि क्या ड्रग्स उपलब्ध नहीं हैं? हम और आप क्या कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम एक साथ करें और इस खतरे से आक्रामक तरीके से निपटे।'</p>
<p><strong>कांग्रेस ने साधा निशाना </strong></p>
<p>गोवा के कानून मंत्री एलेक्सो सिक्वेरा के बयान पर गोवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील कवथांकर ने निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कानून मंत्री एलेक्स सिक्वेरा ने इस स्वीकारोक्ति के जरिए भाजपा की गोवा सरकार को बेनकाब कर दिया है।'</p>
<p><strong>मुख्यमंत्री ने दी सफाई </strong></p>
<p>विवाद के बढ़ने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘उनकी जुबान फिसल गई थी और उनके कहने का मतलब था कि ड्रग्स पूरी दुनिया में मौजूद है. </p>
Source link